वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के तहत अजीतगढ़, सीकर के दिवराला में लगा शिविर
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल की तरह इस साल भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इसके तहत अजीतगढ़ सीकर के दिवराला गांव में शिविर आयोजित हुआ। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से राजीविका और SHG...
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल की तरह इस साल भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इसके तहत अजीतगढ़ सीकर के दिवराला गांव में शिविर आयोजित हुआ। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से राजीविका और SHG समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी। आयोजनकर्ता आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र नीम का थाना ब्लॉक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार राकेश सिंह ने जागरुकता टिप्स बताए और जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करने, समझदार बनने और वित्तीय अनुशासन का पालन करने की सीख दी। सैलेरी मिलने के बाद बचत और निवेश के साथ अगला घरेलू बजट बनाने की सीख दी। ग्राहकों को अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजग रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर नीम का थाना जिला अग्रणी अधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा और सहायक वित्तीय परामर्शदाता राकेश यादव राजीविका सहित कई स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी मौजूद रहे।