सीसीटीवी पर किया स्प्रे, फिर एटीएम काटकर निकाले साढ़े 8 लाख रुपए
सलूंबर - शनिवार तड़के एक एटीएम को काटकर उसमें से 8 लाख 35 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है... चोरी करने वालों ने वहां अंदर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया।
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
सलूंबर - शनिवार तड़के एक एटीएम को काटकर उसमें से 8 लाख 35 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है... चोरी करने वालों ने वहां अंदर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। यह वारदात सलूंबर कस्बे में उदयपुर रोड स्थित पंचायत समिति कार्यालय के सामने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई... चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और बॉक्स साथ ले गए... सुबह जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई... तब पता चला कि एटीएम पर चोरी की घटना हुई... सूचना पर बैंककर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची... पुलिस ने मौके पर बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि चोर करीब साढे तीन बजे सफेद स्कॉपियो कार से आए... वे 4 लोग थे... चोरो ने गैस कटर से कुछ ही मिनटों में एटीएम तोड़ अंदर से नकदी से भरा एटीएम बॉक्स लेकर भाग गए... शनिवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस डिप्टी हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल आदि ने मौका मुआयना किया।