हिसार - हरियाणा के हिसार में पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देखना पति को भारी पड़ गया... इसमें उसे अपनी जान भी गंवानी पड़ी... इस मामले में यूट्यूबर और रील बनाने की शौकीन महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हत्या कर दी.... इसके बाद इस इंस्टा क्वीन ने प्रेमी के साथ मिलकर लाश को नाले में फेंक दिया... बताया जा रहा है कि यूट्यूबर महिला रवीना को उसके पति प्रवीण ने उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था... उसके बाद रवीना और उसके प्रेमी ने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी... जब परिवार के सदस्यों ने प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने कोई जानकारी नहीं होने का नाटक किया... पुलिस ने पहले हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश को रिमांड पर लिया... तो उसने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था... प्रवीण इसको लेकर झगड़ने लगा तो उसने रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही दुपट्टे से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी... यूट्यूबर महिला का 6 साल का बेटा है... जो इस समय अपने दादा और चाचा के पास है...
दरअसल, 32 वर्षीय इंस्टा क्वीन रवीना और सुरेश इंस्टाग्राम पर मिले थे... दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदलने गई... दोनों शॉर्ट वीडियो बनाने लगे... पति प्रवीण और उसके परिवार की आपत्ति के बावजूद उन्होंने करीब डेढ़ साल तक एक साथ में कंटेंट बनाया... शॉर्ट वीडियो और डांस रील के जरिए रवीना ने इंस्टाग्राम पर 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए थे.