शाजापुर। आदतन अपराधी परिवार ने एक मीडियाकर्मी पर पुराने कवरेज को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मीडियाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका निजी अस्पताल में उपचार जारी हैं। इधर, मामले में लालघाटी थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं। बताया गया कि इसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। जानकारी के अनुसार सोमवारिया बाजार निवासी मुकेश राठौर शादी समारोह से वापस लौट रहा था। इस दौरान ज्योति नगर के पास इकबाल खान ने उसे आवाज लगाकर बुलाया। जब मुकेश उसके पास पहुंचा तो इकबाल खान ने पूछा कि मेरे बेटे का फोटो क्यों खींचा था। इस पर मुकेश ने कहा कि मैंने तुम्हारे लडक़े का फोटो नहीं खींचा। इसी बात को लेकर इकबाल खान मुकेश के साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट करने लगा। तभी उसका इकबाल के लड़के अफजल खान और अल्फेज खान दोनों डंडे लेकर आए और बोले कि आज इसे जान से मार दो और जान से मारने की नीयत से मुकेश के सिर में डंडे से मारा। इससे बचने पर आरोपियों में मुकेश के शरीर पर हमला कर दिया और उसका पैर तोड़ दिया। इसी दौरान इकबाल की पत्नी भी वहां पर आ गई और मुकेश के साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट करने लगी। मौके पर खड़े व्यक्ति ने बीच-बचाव किया। चारों आरोपियों ने मुकेश को धमकी दी कि आज तो तुझे बचा लिया, लेकिन अब फोटो खींचा तो जान से मार देंगे। अफजल और अल्फेज ने डंडे से मुकेश के दो पहिया वाहन में भी तोडफ़ोड कर दी। इसके बाद मुकेश को ज्योतिनगर का रहने वाला सलमान इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर आरोपी इकबाल खान, अफजल खान, अल्फेज खान और इकबाल की पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर के मीडियाकर्मी अस्पताल में मुकेश से मिलने पहुंचे। इसके बाद घटना की जानकारी ली और रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी यशपालसिंह राजपूत के पास पहुंचे।