मेहंदीपुर बालाजी - दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे... वे जयपुर से भरतपुर जाने के दौरान यहां रुके औरं बालाजी महाराज के दर्शन किए... बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया... पंडितों ने पूर्व सीएम का मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में आगमन करवाया... पूर्व सीएम ने बालाजी मंदिर गर्भ गृह में स्वंभू श्री बालाजी महाराज महाराज के दर्शन किए... साथ ही भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की... पूर्व सीएम ने ट्रस्ट की व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की... इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश, पूर्व मंत्री परशादी लाल मीणा, टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर आदि मौजूद थे...
रिपोर्ट - प्रवेश शर्मा