माता-पिता ने अपने बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी पी लिया.
राजस्थान के फलोदी में माता-पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देकर उनका गला ब्लैड से रेत दिया.
News Affair 24
एडमिन द्वारा

शेयर करना
राजस्थान के फलोदी में माता-पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर देकर उनका गला ब्लैड से रेत दिया. यही नहीं उन्होंने खुद भी जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. आखिर माता-पिता ने बच्चों को क्यों मारा और खुद आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. बताया गया कि शिवलाल मेघवाल और उसकी पत्नी ने बेटे 9 साल के बेटे हरीश और दो बेटियों 5 साल की किरण और 3 साल की नत्थू की हत्या कर दी. इसके बाद उसने पत्नी के साथ हाथ की नसें काट लीं और जहर पी लिया. आरोपी शिवलाल उत्तराखंड में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर है. जब घर से चीख-पुकार की आवाज़ आई तो पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को गंभीर हालत में फलोदी अस्पताल पहुंचाया.